मलयालम स्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज की नई फिल्म L2 (एम्पुरान) box office पर अच्छी कमाई करती नजर आई जिसके निर्माता एंटोनी तथा गोकुलम गोपालन निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन लेखक मुरली गोपी
रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन 67.50 करोड़ गुरुवार को ओवरसीज कलेक्शन 43 करोड़ रहा कहां जा रहा है यह मलयालम फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग
वही फिल्म के कुछ दृश्य 2002 गुजरात दंगों का जिक्र दिखाते हुए विवादों में है।
मोहनलाल जी ने विवादों के चलते फिल्म के दृश्य को हटाने की बात की तथा फिल्म के दृश्य से पहुंची ठेस के कारण फैंस से मांगी माफी