ममता बनर्जी फिर हुईं चोटिल

दुर्गापुर में हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त लड़खड़ाकर गिरीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को चोट लगने की खबर सामने आई है। आज पश्चिम बर्धमान के दुर्गापुर में अपने हेलीकॉप्टर में चढ़ने के दौरान एक हादसे में ममता को ये चोट लगी।

हेलीकॉप्टर में चढ़ने के बाद सीट लेते समय सीएम फिसल गईं और गिर गईं। कथित तौर पर उन्हें मामूली चोट लगी। हालांकि, उन्होंने आसनसोल की अपनी आगामी यात्रा जारी रखी।

सुरक्षाकर्मी ने संभाला
ममता जब हेलीकॉप्टर में चढ़ रहीं थी, तभी वो सीट के पास पहुंचते ही गिर पड़ीं। उन्हें गिरता देख उनके पास मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उन्हें संभाला और उठाकर सीट पर बैठा दिया।

सीएम बनर्जी के साथ मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ”सीएम बैठने की कोशिश करते समय अपना संतुलन खोने के बाद हेलीकॉप्टर के अंदर गिर गईं, लेकिन वो ठीक हैं।”

घटना के बाद, वह कुल्टी के लिए रवाना हुईं और टीएमसी के आसनसोल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक रैली को संबोधित किया।