राजधानी लखनऊ में रिगमेड्स ब्रांड नाम से एक नया व्यापार शुरू किया गया है जिसमें एलोपैथिक आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक की दवाई ऑनलाइन ऑर्डर देने पर उपलब्ध रहेगी।
https://rigmeds.com/ डोमेन के नाम से संचालित इस वेबसाइट पर जाने से पूरी सूचना मिल जाएगी। रिगमेड्स का सबसे बड़ा लाभ ये है कि इस एक मंच पर आयुर्वेदिक, एलोपैथिक, होम्योपैथिक, पर्सनल केयर सभी तरह के उत्पाद एक ही समय में प्राप्त हो सकते हैं।
आपको आयुर्वेद के लिए अलग तो एलोपैथिक व होम्योपैथिक आदि के लिए अलग-अलग ई-फार्मेसी चेक करने की जरुरत नहीं है। इसी के साथ रिगमेड्स की खास बात ये भी है कि आपको सेहत सम्बंधि सभी लेख भी पढ़ने को मिलेंगे। साथ ही आपकी कोई परेशानी है तो उसे भी योग्य चिकित्सक द्वारा दूर कराया जाएगा।
पहले से ही उपलब्ध डॉक्टर के पर्चे के आधार पर ऑर्डर दे सकते हैं। कंपनी चिकित्सा की की तीनों पद्धतियों की दवावों का व्यापार करती है।
यह काम सूचना प्रौद्योगिकी के विशेषज्ञ अर्थात आईटी प्रोफेशनल अजय प्रकाश शुक्ला ने शुरू किया है। उन्होंने इसको ई-फार्मेसी का नाम दिया है। अपने कारोबार के बारे में श्री शुक्ल ने हमारे संवाददाता को विस्तार से बताया।
अजय प्रकाश शुक्ला के तकनीकी और व्यापारिक ज्ञान तथा कमिटमेंट को देखते हुए ऐसा लगता है की आने वाले वर्षों में उनका यह ब्रांड देश का बड़ा ब्रांड बन जाएगा और चिकित्सा के क्षेत्र में नई क्रांति पैदा करेगा