नाबालिग से दुष्‍कर्म

अलीगढ़ में नाबालिग से दुष्‍कर्म आरोपी फरार

यूपी के अलीगढ़ में नाबालिग से दुष्‍कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। एएसपी सिविल लाइंस अमृत जैन ने कहा कि एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्‍कर्म की घटना सामने आई है। आरोपी का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया है।

एएसपी ने कहा, “इस संबंध में जवां पुलिस स्टेशन में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फिलहाल फरार है। हमने संदिग्ध को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।”

पुल‍िस ने कि‍या आरोपी को जल्‍द ग‍िरफ्तार करने का दावा

एएसपी ने कहा, “पीड़िता का बयान और मेडिकल जांच हो चुकी है। टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।”