एसडीएम गरिमा सोनकिया औरैया के एक स्कूल में चेकिंग के लिए गई थी जहां उन्होंने एक छात्रा को नकल करते पकड़ा। उसकी उत्तर पुस्तिका जप्त कराई तो छात्रा ने उनका हाथ पकड़ लिया इसी खीचतान के बीच उनका मोबाइल गिरकर टूट गया।
एसडीएम ने छात्रा को नकल करा रहे स्कूल कर्मचारियों को पुलिस बुलाकर थाने भेजा बचाव करने आई पुलिस से भी बहुत बदतमीजी से पेश आया गया और तो और जब महिला अधिकारी स्कूल से निकल रही थी तो उनकी गाड़ी को आसपास से घेर लिया गया एसडीएम ने तुरंत इसकी सूचना जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दी। यह घटना बिधूना के सिद्धार्थ इंटर कॉलेज की है। वहां के छात्रों और अभिभावकों ने एसडीएम पर मोबाइल चलाने का आरोप लगाया। इस स्कूल की प्रिंसिपल आंचल शाक्य है जो कि एटा के सपा सांसद देवेश शाक्य की बहन है।

पुलिस ने सपा सांसद, स्कूल की प्रिंसिपल और एक कर्मचारी तीनों पर एफआईआर(FIR) दर्ज की है आंचल शाक्य और कर्मचारी कुलदीप कुमार गिरफ्तार हो गए हैं।