कानपुर (मानवीय सोच) काकादेव थाना क्षेत्र के वार्ड 86 स्थित बीएसएस इंटर कालेज के निजी वाहन में ईवीएम ले जाने का मामला सामने आया। मतदान केंद्र में पोलिंग एजेंटों ने अधिकारी पर बिना किसी जानकारी के वोटिंग मशीन ले जाने का आरोप लगाया।
एजेंटों का आरोप है कि अधिकारी बिना बताए पोलिंग सेंटर से छह मशीनें ले गए। उसका उन्होंने विरोध किया। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी भी हुई। इसके बाद में अधिकारियों ने बताया कि छह मशीनें खराब थी, जिसके चलते उन्हें ले जाया गया है।
बता दें कि कानपुर में ईवीएम की खराबी के कारण करीब दो घटें तक मतदान ठप रहा। इस कारण मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह नौ बजे तक महापौर पद के लिए 42 और पार्षद पद पर 45 ईवीएम खराब हुई। कई बूथ पर मॉक पोल तक नहीं हो सका।