# MLC अक्षय प्रताप के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग , भानवी ने कोर्ट में लगाई याचिका

लखनऊ : (मानवीय सोच)  राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने अपने देवर एमएलसी अक्षय प्रताप के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग को लेकर एमपी-एमएलए कोर्ट में याचिका लगाई है दरअसल भानवी का आरोप है कि अक्षय प्रताप ने अपने साथियों के साथ मिलकर सारंग इंटरप्राइजेज के नाम पर खरीदी गई संपत्तियों पर कब्जा करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए. 

भानवी की ओर से लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में इसको लेकर याचिका दायर की गई है, जिस पर आज सुनवाई होगी.  भानवी सिंह ने इस मामले में करीब एक साल पहले 30 सितंबर 2022 को लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में एक तहरीर दी थी. इसमें उन्होंने आरोप लगाया था

अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने अपने साथियों के साथ मिलकर भानवी के द्वारा बनाई गई फर्म सारंग इंटरप्राइजेज के नाम पर खरीदी गई संपत्तियों पर कब्जा करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए. उन्होंने तहरीर में अक्षय प्रताप सिंह और उनके लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी