मुंबई में रविवार और सोमवार की सुबह में लगातार बारिश हुई। जिसके कारण सड़कों पर जल भराव हो गया। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा, कि तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका है।
बारिश और जल भराव के कारण कई इलाकों में यातायात भी बाधित हुआ है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार भारी बारिश के कारण मस्जिद, बायकुला, दादर, माटुंगा और बदलापुर रेलवे स्टेशन पर मध्य रेलवे नेटवर्क की पटरिया जलमग्न हो गई हैं। जिससे ट्रेनों का आवागमन धीमा हो गया है।
मौसम विभाग ने रायगढ़ जिले के लिए भी इसी तरह की चेतावनी जारी की है।
केरल में माॅनसून सामान्य से लगभग 8 दिन पहले पहुंचा, जो की पिछले 16 वर्षों में सबसे पहले आगमन है।