राजधानी लखनऊ में नगर निगम ने गजब ही कर दिया मीर अनीस के मकबरे को कुर्की वारंट जारी किया गया है। यही नहीं नगर निगम ने चेतावनी भी दे डाली …….तीन दिनों का समय दिया गया है लखनऊ के नगर निगम की ओर से।

नगर निगम हमेशा गृह कर को लेकर सवाल के घेरे में पाया जाता है। कार्यालय जॉन 6 ने मीर अनीस की याद में बने मकबरे को ही गृह कर बकाया जमा न करने पर कुर्की का वारंट जारी कर दिया।
साथ ही चेतावनी दी की तीन दिन के अंदर बकाया कर जमा नहीं किया गया तो मकबरे को कुर्क कर दिया जाएगा। मामला नगर निगम के जॉन 6 का है। नगर निगम की ओर से चौक कालीजी वार्ड में स्थित मकबरा मीर अनीश को बकाया गृह कर जमा ना करने पर कुर्की का वारंट जारी किया गया है।
जोनल अधिकारी की ओर से भेजे गए वारंट में मोहल्ला चोबदरी मीर अनीश लिखा गया है। बाकायदा हाउस ईद का भी जिक्र किया गया है। वारंट में कहा गया कि भवन पर गृह कर का 62334 रुपए बकाया चल रहा है।
