Mysterious murder of Nalanda Bihar: बिहार के नालंदा जिले के आसपास में हो रही है चर्चा यह अंधविश्वास है या सजेशन हत्या।
बुधवार को नालंदा में महिला का शव मिला जिसके पैरों में 10 किले ठोकी गई थी। इस मामले को पुलिस के पास पहुंचे 32 से 33 घंटे हो चुके हैं अभी तक महिला की पहचान नहीं हुई है।
डीएसपी सुमित कुमार का कहना है कि नालंदा के सभी नजदीकी जिलों में महिला की तस्वीर भेजी जा चुकी है अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। प्रशासन द्वारा अभी तक शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया।
नालंदा जिले के स्थानीय लोगों का कहना है की ‘डायन का शक होने पर महिलाओं के पैर में कील ठोक कर उन्हें नदी में बहा दिया जाता है’। इसके पीछे अंधविश्वास यह है कि महिला की मौत के बाद भूत प्रेत की योनि में प्रवेश नहीं करती तथा वह किसी को नुकसान नहीं पहुंचती।
नेशनल हाईवे 30 ए के किनारे बुधवार को करीब दिन के 11:00 बजे महिला का शव मिला था किसी राह चलते इंसान ने पुलिस को सूचना दी थी। महिला की उम्र लगभग 25 से 35 साल के बीच बताई जा रही है। डीएसपी सुमित कुमार का कहना है की महिला की पहचान अभी तक न होने का कारण यह है कि उसकी हत्या कहीं और की गई थी और सब को यहां लाकर फेंक दिया गया।