प्रियंका गांधी और राहुल गांधी

आज हो सकता है अमेठी-रायबरेली सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान! पार्टी नेता प्रियंका और राहुल को मनाने में जुटे

यूपी की दो हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवारों के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है. दोनों सीटों से प्रियंका और राहुल गांधी ने चुनाव लड़ने से पहले ही मना कर दिए है. जिसके बाद अब नामांकन के लिए 3 मई आखिरी दिन बचा है, ऐसे में इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर माथापच्ची बढ़ गई है. फिलहाल पार्टी के शीर्ष नेता राहुल-प्रियंका पर चुनाव लड़ने का दबाव बना रहे हैं, लेकिन अभी तक दोनों की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

सूत्रों का कहना है कि कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पास आज (1 मई 2024) राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए मनाने का आखिरी मौका है. इससे पहले राहुल गांधी ने सीईसी और आलाकमान को बता दिया था कि वो अमेठी से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. राहुल-प्रियंका की न के बाद कांग्रेस अमेठी और रायबरेली से अन्य उम्मीदवारों के नामों पर भी विचार कर रही है.

रायबरेली और अमेठी सीट के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 3 मई है. ऐसे में कांग्रेस नेतृत्व के पास उम्मीदवारों के नाम के ऐलान का 1 और 2 मई तक का ही समय बचा है. राहुल-प्रियंका के राजी न होने की खबरों ने साफ कर दिया है कि अमेठी-रायबरेली पर सस्पेंस अभी चलने वाला है. अगर कांग्रेस रायबरेली-अमेठी पर आज और कल में उम्मीदवारों का ऐलान नहीं करती है तो 3 मई को नामांकन के आखिरी दिन पार्टी अपने पत्ते खोल सकती है.

अमेठी-रायबरेली को लेकर फर्जी लिस्ट हो रही वायरल
इस बीच सोशल मीडिया पर अमेठी और रायबरेली को लेकर एक फर्जी लिस्ट वायरल हो रही है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी का दावा किया जा रहा है.