अफगानिस्तान के बगलान प्रांत और अन्य क्षेत्रों में शुक्रवार को आयी मूसलाधार बारिश के बाद बाढ आने से करीब 40 हजार बच्चे बेघर हो गये। ग्लोबल चैरिटी सेव द चिल्ड्रन ने सोमवार को यह जानकारी दी। अफगानिस्तान में चैरिटी के कंट्री डायरेक्टर अरशद मलिक ने कहा, “बच्चे सहमे हुये हैं, कई ने अपना सब कुछ खो दिया है। न केवल उनका घर और स्कूल परिसर क्षतिग्रस्त हुआ, बल्कि वो भी जगह नष्ट हो गयी जहां वे खेलते थे।उन्होंने अपने आसपास उन सभी को भी खो दिया है, जिनसे वे परिचित थे। अब उनकी दिनचर्या पहले जैसी नहीं रही।” विश्व खाद्य कार्यक्रम के अफगानिस्तान कार्यालय और स्थानीय अफगान अधिकारियों के अनुसार बाढ़ के कहर से बगलान, तखर, बदख्शां और घोर सहित अन्य प्रांतों के 330 से अधिक लोग मारे गये। वैश्विक संगठनों और अफगान के अधिकारियों ने बाढ़ से पनपने वाली बीमारी से बच्चों के संक्रमित होने की चेतावनी दी और साथ ही कहा कि इस आपदा से मृतकों की संख्या भी बढ़ सकती है।
