NEET UG काउंसलिंग 2024 : पहले राउंड का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट को एक बार फिर जारी कर दिया है। इसे रिवाइज किया गया है और कई सारे कैंडिडेट्स के नाम भी इसमें से हटे दिए गए हैं। दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इन कैंडिडेट्स को डिस्क्वालीफाई कर दिया है। इसके बाद नीट यूजी राउंड वन के सेलेक्ट कैंडिडेट्स की लिस्ट में से इनका नाम हटा दिया है।

नई लिस्ट को एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर कैंडिडेट्स चेक कर सकते हैं। NEET UG काउंसलिंग के पहले राउंड में 26,109 कैंडिडेट्स को पहले सीटें प्रोविजनली अलॉट की गई थी। इस माध्यम से वे एमबीबीएस और बीडीएस प्रोगाम में एडमिशन लेंगे। हालांकि इन सीटों पर आपत्ति करने या किसी तरह की शिकायत करने की लास्ट डेट और समय आज यानी की 25 अगस्त 11 बजे का था। इसलिए अब ये प्रोविजनल नहीं बल्कि फाइनल सीटें मानी जाएंगी। इसके बाद नेक्स राउंड की मेरिट लिस्ट रिलीज की जाएगी और एडमिशन प्रोसेस को आगे बढ़ाया जाएगा।