प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बैंकिंग सेक्टर को हुए अब तक के सर्वाधिक नेट प्रॉफिट के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के पिछले 10 वर्षों में एक उल्लेखनीय बदलाव बैंकिंग सेक्टर में भी आया है. पहली बार बैंकिंग सेक्टर का नेट प्रॉफिट 3 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है. पीएम मोदी ने सोमवार, 20 मई को “जब हम सत्ता में आए, तो हमारे बैंक यूपीए की फोन-बैंकिंग नीति के कारण घाटे और उच्च एनपीए से जूझ रहे थे. गरीबों के लिए बैंकों के दरवाजे बंद कर दिये गये. मगर, बैंकों की हालत में सुधार के लिए हमारी सरकार में उठाए गए कदम गरीबों, किसानों और एमएसएमई के हित में हैं..यह उनको ऋण उपलब्ध कराने में मददगार साबित हुए.”
