शास्त्री नगर में चार मंजिला मकान में लगी भीषण आग, नौ लोग फंसे

गीता कॉलोनी के शास्त्री नगर में वीरवार तड़के चार मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कई लोग फंस गए। घर में धुंआ भरने से बेहोश होकर गिर गए। आग लगने से अभी तक 2 बच्चों सहित 4 लोगों के मरने की खबर है।

इन लोगों की हुई मौत

(1) मनोज, उम्र 30 साल

(2) सुमन, उम्र 28 वर्ष पत्नी मनोज

(3) पांच वर्षीय बच्ची, पुत्री राकेश

(4) साढ़े तीन वर्षीय बच्ची, पुत्री राकेश

जानकारी के मुताबिक, चारों लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा है। अस्पताल में शोकाकुल परिवार मौजूद है। मनोज अपने परिवार के साथ भूतल पर रहते थे। आग की शुरुआत यही से हुई थी।

इससे पहले आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। आग लगने से पार्किंग में खड़े चार वाहन जल गए। पुलिस ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।