# NIT स्टूडेंट को मिली 2 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप

हमीरपुर : (मानवीय सोच) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), हमीरपुर के भौतिकी एवं फोटोनिक्स साइंस डिपार्टमेंट के एक छात्र दीपक भारद्वाज ने इतिहास रच दिया है. उन्हें विदेश में पीएचडी करने के लिए 2 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली है. दीपक को ब्रिस्टल विश्वविद्यालय से क्वांटम इंजीनियरिंग सीडीटी अंतराष्ट्रीय छात्रवृति से सम्मानित किया गया है.

प्रोफेसर जॉर्ज बैरेटो की देखरेख में क्वांटम इंजीनियरिंग में शोध के लिए दीपक को हर साल दो करोड़ से अधिक की स्कॉलरशिप मिलेगी वहीं एनआईटी प्रबंधन हमीरपुर ने भी दीपक भारद्वाज को अब तक की सबसे ज्यादा स्कॉलरशिप मिलने पर बधाई दी है. छात्र दीपक भारद्वाज ब्रिस्टल विश्वविद्यालय से अल्ट्रा कोल्ड अल्कली परमाणु के साथ शेकन लैटिस इंटरफेरोमीटर अध्ययन करेंगे.