नीतीश कुमार आज शाम 4.00 बजे राज्यपाल से मिलेंगे

बिहार  (मानवीय सोच)  राज्यपाल फागू चौहान से समय मांगा है. सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से 12.30 बजे का समय मांगा है.

श्रीकांत त्यागी को उत्तर प्रदेश में नोएडा के पास पुलिस ने गिरफ्तार किया: हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में, त्यागी को नोएडा के सेक्टर 93 की ग्रैंड ओमेक्स में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करते देखा गया था और तब से वह फरार था.

बिहार सियासी संकट के मद्देनज़र आज बैठकों और मुलाकातों का दौर जारी है. भाजपा नेता नवल किशोर यादव ने कहा है,”बिहार में यह पुरानी स्थिति है. बैठकें राजनीति और लोकतंत्र का हिस्सा होती हैं. कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो उम्मीद में जीती है, इसलिए वे सिर्फ सपने देखती हैं.जनता की राजनीति, विचारों, लोकतंत्र और मर्यादा पर भाजपा जितनी नजर रखती है, उतनी शायद ही कोई दूसरी पार्टी रखती है. पूरे लोकतंत्र के इतिहास में यह देखा जाएगा कि हमारी पार्टी (भाजपा) आत्मविश्वास और धैर्य के साथ आगे बढ़ती है.”

सीपीआई(एमएल) के नेता महबूब आलम ने आज राजद नेताओं से मुलाकात की. मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा,”लंबे समय से बिहार के लोग चाहते थे कि भाजपा के साथ सरकार जाए और जनता की सरकार बने. संसद पर कब्जा करने वाली भाजपा बिहार विधानसभा में भी ऐसा ही करना चाहती थी लेकिन हम उनके इरादों को विफल कर देंगे. भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए हम समर्थन करेंगे.”

श्रीकांत त्यागी की पत्नी को दोबारा हिरासत में लिया गया. श्रीकांत त्यागी का लोकेशन जानने के लिए पुलिस कर रही है पूछताछ. इस बीच, उप्र के गृह विभाग ने श्रीकांत त्यागी को सुरक्षा देने पर गाजियाबाद पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. गाजियाबाद पुलिस ने लिखा है कि श्रीकांत त्यागी को चार गनर और उसकी पत्नी अनु त्यागी को 30 जनवरी 2019 को तीन गनर मिले थे. दोनों पति पत्नी को 7 गनर मिले थे .अपनी और पत्नी की जान को खतरा बता कर 8 अक्तूबर 2018 में श्रीकांत त्यागी ने गनर लिए थे. LIU की रिपोर्ट के आधार पर शासन ने सुरक्षा मुहय्या कराई थी. गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके का पता दिखाकर गनर लिए गए थे .फरवरी 2020 में गनर को वापस ले लिया गया था .फिर पति पत्नी के बीच लखनऊ में हुए विवाद के बाद गनर को हटा लिया गया था.

उधर श्रीकांत त्यागी के जमीनों को बी खंगाला जा रहा है. श्रीकांत की भंगेल में मोजूद जमीन का सर्वे हो रहा है
श्रीकांत त्यागी की भंगेल में मोजूद जमीन का सर्वे हो रहा है . श्रीकांत त्यागी के नाम पर भंगेल में साढ़े सात हजार वर्ग मीटर जमीन पाई गई .खसरा नंबर 130,131,133 में मोजूद मिली जमीन , प्राधिकरण और जिला प्रशासन विभाग ने सर्वे कर जमीन को तलाश किया .भंगेल में मोजूद जमीन पर करीब 20 अवैध दुकानें बनी होने की जानकारी प्राधिकरण की जांच में आई सामने .प्राधिकरण अब अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की योजना कर रहा है तैयार .

बिहार में सियासी समीकरण के बदलने की संभावना है. कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद जदयु और राजद मिलकर सरकार बनाएंगे. इसी सिलसिले में आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सुबह 11 बजे अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. इससे पहले सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायक दल की बैठक भी बुलाई थी. बहरहाल, अमित शाह की नीतीश कुमार से फोन पर बात हुई है. राजनीति संभावनाओं का खेल है. कुछ भी हो सकता है. और नीतीश बाबू के बारे में तो यह कहा जाता है कि वो जो फैसला लेते हैं उसकी जानकारी सिर्फ उन्हें ही होती है. बिहार की सियासत से जुड़ी हर घटना हम आप तक पहुंचाते रहेंगे.

महाराष्ट्र में लगभग 40 दिनों बाद महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार होगा. अभी तक दो सदस्यीय कैबिनेट ही काम रही थी. एक स्वयं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दूसरे उप-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस. कैबिनेट विस्तार का कार्यक्रम सुबह 11 बजे राजभवन में होगा.

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आज सबकी नजर ताइवान के सैन्य अभ्यास पर होगी. दरअसल पिछले कुछ दिनों से चीन लगातार ही ताइवान के आसपास के इलाकों में मिलिट्री ड्रिल कर रहा है. इसीके जवाब में ताइवान ने बी फैसला लिया है कि वो सैन्य अभ्यास शुरू करेगा.

इंग्लैंड के बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों खत्म हो गए हैं. इन खेलों में 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य समेत कुल 61 पदक भारत ने अपने अपने नाम किए और चौथे स्थान पर रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *