शंभू बॉर्डर से प्रदर्शनकारी किसानों को हटाए जाने के बाद हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार (20 मार्च, 2025) सुबह सीमेंटेड बैरिकेड्स हटाने शुरू कर दिए, जो पंजाब के किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए लगाए गए थे। इस बीच, हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर समेत कई किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पंजाब सरकार की कार्रवाई की निंदा की।