ब्रेकिंग न्यूज़
केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में सजा रद्द – घर लौटने की उम्मीद जगीऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेरAI के असर से TCS में 12,000 कर्मचारियों पर गिरी गाजभारत-मालदीव संबंधों को नई उड़ान: पीएम की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मिला बड़ा बल।RO/ARO परीक्षा पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की सख्त नजरहरिद्वार: ‘रेलिंग में करंट’ की अफवाह से मची भगदड़, 6 की मौतदेशभक्ति की पाठशाला: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’सरकार का डिजिटल सफाई अभियान : अश्लील कंटेंट पर 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बंदतिहाड़ बनी गैंग का अड्डा: जेल के भीतर से ही दी जा रही रंगदारी और हत्या की सुपारी“भारत और इंडोनेशिया के बीच समुद्री संबंधों में नया अध्याय”भारत-UK आर्थिक संबंधों में नया युग: CETA समझौते पर हस्ताक्षरउत्तर प्रदेश अब माफिया मुक्त, पुलिस बनी कानून-व्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री योगीसीबीएसई का बड़ा फैसला: अब एक कक्षा में अधिकतम 45 छात्रों को ही मिलेगा दाखिलास्वच्छ गोरखपुर की ओर नया कदम: सीएम योगी ने 177 विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभयोगी सरकार के बड़े फैसले: पुरानी पेंशन का विस्तार, चित्रकूट एक्सप्रेसवे, टैबलेट वितरण और महिला सशक्तीकरण को मिली नई मंजूरी“विकसित कृषि से ही साकार होगा विकसित उत्तर प्रदेश का सपना: सीएम योगी”“हुनर से आत्मनिर्भरता तक: स्किल इंडिया मिशन के 10 साल, 2 करोड़ से अधिक प्रशिक्षित”वाराणसी: विकास प्राधिकरण के इंजीनियर ₹25,000 की रिश्वत लेते पकड़े गए”हिमाचल में दो भाइयों ने की एक ही महिला से शादी, फिर जिंदा हुई सदियों पुरानी ‘बहुपति प्रथा’मेरी वफादारी व्यक्ति से नहीं, संविधान से है: शशि थरूर

देशभक्ति की पाठशाला: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’

📰 NCERT जोड़ेगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को पाठ्यक्रम में, बच्चों को सिखाई जाएगी भारत की सैन्य रणनीति

भारत की शिक्षा प्रणाली अब छात्रों को न केवल किताबों की दुनिया से, बल्कि देश की सैन्य शक्ति और कूटनीतिक रणनीतियों से भी परिचित कराने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित दो विशेष शैक्षिक मॉड्यूल तैयार किए हैं, जिन्हें कक्षा 3 से 12 तक के छात्रों को पढ़ाया जाएगा

📘 क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

7 मई 2025 को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की थी। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद शुरू हुआ था। चार दिनों तक चली इस सैन्य कार्रवाई में ड्रोन, मिसाइल और एयर स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान की सीमा के अंदर मौजूद कई आतंकी लॉन्च पैड्स को ध्वस्त किया गया।

10 मई को दोनों देशों के बीच युद्धविराम पर सहमति बनी, और भारत की सटीक, सीमित और उद्देश्यपूर्ण कार्रवाई की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई।

📚 NCERT का उद्देश्य क्या है?

NCERT द्वारा तैयार किए गए ये मॉड्यूल दो स्तरों पर लागू किए जाएंगे:

कक्षा 3 से 8 तक: सरल भाषा में देशभक्ति, साहस, राष्ट्रीय सुरक्षा और सैनिकों की भूमिका को समझाया जाएगा।

कक्षा 9 से 12 तक: अधिक गहराई से भारत की सैन्य रणनीति, रक्षा तंत्र, सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की भूमिका और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति को पढ़ाया जाएगा।

प्रत्येक मॉड्यूल 8-10 पृष्ठों का होगा, और इसे जुलाई-अगस्त 2025 से स्कूलों में पढ़ाया जाएगा।

🧠 क्यों खास है यह पहल?

छात्रों को देश की रक्षा रणनीति और आतंकवाद से निपटने के तरीकों की समझ विकसित करने का अवसर मिलेगा।

यह उन्हें समाचारों में पढ़े गए घटनाक्रमों से शिक्षात्मक रूप में जोड़ने में सहायक होगा।

इस मॉड्यूल के ज़रिए देशभक्ति, संवेदनशीलता और रणनीतिक सोच जैसे मूल्यों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा।

📌 अब तक तैयार हुए अन्य विशेष मॉड्यूल:

NCERT ने 2023 से अब तक कई ऐसे विशेष मॉड्यूल जारी किए हैं, जिनमें शामिल हैं:

G20 भारत अध्यक्षता

नारी शक्ति वंदन अधिनियम

विकसित भारत 2047 विजन

चंद्रयान उत्सव

विभाजन की विभीषिका

🗣 सरकार और विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को “भारत की आत्मरक्षा और आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक रुख” बताया है। वहीं शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, “छात्रों को वास्तविक घटनाओं से जोड़ना आज की शिक्षा की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इससे उनमें जानकारी के साथ-साथ राष्ट्रीय जिम्मेदारी की भावना भी विकसित होती है।

Scroll to Top