बरेली के एक PAC सिपाही ने कराया अपनी पत्नी का मर्डर….!!

बरेली में PAC के एक सिपाही रवि ने अपनी प्रेमिका की वजह से अपनी पत्नी मीनू का मर्डर करवा दिया।

सिपाही ने कंपाउंड जतिन के साथ दो और लोगों की मदद लेकर उन्हें 3 लाख की सुपारी दी कंपाउंडर ने सिपाही की पत्नी के गले में सात जहरीले इंजेक्शन लगाए और उसी के लगभग 1 घंटे बाद उस महिला की मौत हो गई।

सिपाही ने कंपाउंड को 60 हजार रुपए पहले ही दे दिए थे और बाकी पैसे बाद में देने की बात हुई थी पर उससे पहले ही वे गिरफ्तार हो गए पुलिस ने इस हत्या का खुलासा शुक्रवार को किया इस पूरे घटनाक्रम को रवि ने बड़ी सफाई से अंजाम दिया उसने 23 फरवरी को यह दिखाया कि इन दोनों पर इनायत खान के जंगल के पास बदमाशों ने हमला किया और वही मीनू मारी गई इसने अपने दोस्त संजय को बुलाया संजय वहां पहुंचा तो देखा कि कार में मीनू बेसुध थी। जबकि रवि दूर बाग में पड़ा था पुलिस जैसे ही वहां पहुंची तो मीनू को एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गई वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया 24 फरवरी को मीनू के पिता जगदीश, रवि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने आए इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की जांच में धीरे-धीरे पता चला कि यह सब रवि का किया धरा है उसने कैसे मीनू की सुपारी दी और उसकी हत्या करवाई पुलिस ने रवि को और उसके दोस्त संजय को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और बताया की ये सब रवि ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए किया ताकि वह अपनी प्रेमिका के साथ रह पाए।