लखनऊ : (मानवीय सोच) प्रयागराज में तैनात PAC के इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या करने के मामले में नया खुलासा हुआ है. इस मामले में लखनऊ पुलिस हर बिंदु पर जांच-पड़ताल कर रही है. वहीं दूसरी ओर मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
मृतक इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की पत्नी भावना सिंह ने पुलिस को बताया कि, उनके पति बाहर की लड़की को घर में लाते थे. इसी के साथ ही भावना ने दावा किया कि लड़कियां प्रोस्टिट्यूशन में शामिल थीं. भावना ने मीडिया के सामने दावा किया कि इसी साल जनवरी में उनके पति किसी लड़की को घर लेकर आए थे, जो कि एक प्रोस्टिट्यूट थी. उनकी बेटी ने ही दोनों को साथ में देखा था.
भावना ने ये भी बताया कि, इस मामले का खुलासा होने के बाद सतीश के घरवालों ने ये बात किसी को भी नहीं बताने को लेकर मना कर दिया था. इसी के साथ भावना ने दावा किया कि, इस तरह की घटना कई बार हुई. भावना ने ये भी कहा कि उनको कुछ समय से लग रहा था, कि उनके पति गलत रास्ते पर जा रहे हैं.