पाकिस्‍तान के पीएम शहजाद शरीफ ने साधी चुप्‍पी ; समरकंद में आतंकी मसूद अजहर के सवाल पर

(मानवीय सोच)  समरकंद में एससीओ शिखर सम्‍मेलन के दौरान पाकि‍स्‍तान के पीएम शहजाद शरीफ से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के मुखिया मौलाना मसूद अजहर के बारे में पूछ जाने पर कोई जवाब नहीं दिया। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि मसूद अजहर अफगानिस्‍तान में है। अब यह दि्वपक्षीय नहीं त्रिपक्षीय मामला है। यह भारत, पाकिस्‍तान के बीच का मामला है। ज्ञात हो कि आतंकी मसूद अजहर का कंधार में भारतीय विमान के हाईजैक, जम्मू-कश्मीर विधानसभा और भारतीय संसद पर हमले में सीधा हाथ रहा है। संयुक्‍त राष्‍ट्र ने भी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया है।

पाकिस्‍तान ने अफगानिस्तान को लिखी थी चिट्ठी

ज्ञात हो कि एससीओ समिट से पहले पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की गिरफ्तारी के लिए अफगानिस्तान को चिट्ठी लिखी था। उसमें पाकिस्तान ने दावा किया था कि मसूद अजहर अफगानिस्तान में छिपा है। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी सरगना मौलाना मसूद अजहर अफगानिस्तान के नंगरहार और कनहर इलाकों में मौजूद हो सकता है।

दबाव के कारण पाकिस्तान अब आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर हो गया है। एफएटीएफ के लगातार दबाव के चलते पाकिस्तान ने आतंकी सगठन लश्कर ए तैयबा के ऑपरेशनल कमांडर साजिद मीर पर कार्रवाई की थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *