पवन खेड़ा

सोशल मीडिया पर ‘खेला’ करने के चक्कर में फंसे पवन खेड़ा, BJP नेता ने भेजा नोटिस

भाजपा नेता सह पूर्व मंत्री राज पालिवार ने अपने अधिवक्ता अमित राज भारद्वाज के माध्यम से कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा को नोटिस भेजा है। अधिवक्ता द्वारा दिए गए नोटिस में कहा गया है कि पूर्व मंत्री भाजपा के दुमका लोकसभा सीट के चुनाव प्रभारी हैं।

आरोप है कि पवन खेड़ा ने अपने फेसबुक एकाउंट पर गलत व भ्रामक सूचना दर्शाया है। उन्होंने कहा है कि राज पलिवार कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लिए हैं। ये सूचना पूरी तरह से गलत है। इससे राज पलिवार व भाजपा की छवि धूमिल हुई है।

राज पलिवार भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। वे किसी भी सूरत में कांग्रेस में ज्वाइन करने की सोच भी नहीं सकते हैं। पवन खेड़ा से दो दिन के अंदर इस बावत माफी मांगने और सात दिन के अंदर राज पलिवार को इस बारे में सूचित करने को लेकर नोटिस दिया है। ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।