प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरा के बाद बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट पर रैली को संबोधित करने पहुंचे, जहां हजारों की संख्या में समर्थक जुटे. पीएम मोदी के कार्यक्रम में बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह, सांसद संजय झा, संजय सरावगी, पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद और जदयू उम्मीदवार संतोष कुशवाहा सहित कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्णिया में हवाई जहाज भी उतरेगी और वंदे भारत जैसी ट्रेनें भी रुकेंगी.
पीएम मोदी ने कहा, ‘हम सीमांचल के विकास को अपना मिशन बनाया है. आज पूर्णिया देश में बेहतर विकास करने वाले आकांक्षी जिले में जगह बनाई है. पूर्णिया मक्के के उत्पादन में अव्वल है. मखाना के उत्पादन में भी पूर्णिया आगे है. सरकार के समर्थन से मखाना को सुपर फूड के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है. हमारी सरकार ने G-20 में मोटे अनाज को प्रचारित किया. मक्का को भी मुनाफे की फसल बनाने के लिए हमने प्रोत्साहन दिया. पूरे भारत का पहला ग्रीन फील्ड एथनॉल प्लान पूर्णिया में लगाया गया.’
पीएम मोदी ने कहा, ’25 करोड़ लोगों को हमने गरीबी से बाहर लाया. यह तब हुआ जब आपने मोदी को सेवा करने का मौका दिया. देश के 11 करोड़ लोगों तक हमने पीने का पानी पहुंचाया. 11 करोड़ किसानों तक किसान सम्मान निधि पहुंचाई. जो काम हुआ है, वो ट्रेलर है. अभी हमें पूर्णिया, सीमांचल, बिहार और भारत को बहुत आगे लेकर जाना है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘कल राम नवमी का पवित्र त्योहार भी है. ये लोग कहते थे राम मंदिर बना तो देश में आग लग जाएगी. आज राम मंदिर भारत का गौरव बढ़ा रहा है. घमंडिया गठबंधन ने सनातन को मिटाने की कसम खा रखी है. हमारा सीमांचल बिहार का संवेदनशील इलाका है. सीमांचल में अवैध घुसपैठ करा पर सुरक्षा को ताक पर लाया है. 4 जून का परिमाण सीमांचल का सुरक्षा तय करेगा. जो CAA का विरोध कर रहे हैं वे जान लें मोदी डरने और झुकने वाला नही है. बिहार में जब जंगल राज था तो इस इलाके में महा जंगल राज था.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘पहले सरकार सीमाचल को पिछड़ा कह पल्ला झाड़ लेती थी. पूर्णिया में सबसे ज्यादा प्रगति करने वाला जिला बना है. पूर्णिया के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. ऐसा उत्साह बहुत कम ही देखने को मिलता है.’