पीएम सूर्योदय योजना

PM Surya Ghar Yojana को मिली कैबिनेट से मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी में शुरू पीएम सूर्य घर योजना को गुरुवार को कैबिनिट बैठक से मंजूरी मिल गई है। 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी ने इस योजना के बारे में घोषणा की थी।

इस स्कीम में सरकार सोलर पैनल लगवाने में सब्सिडी का लाभ देती है। इसके अलावा इस स्कीम के तहत 1 करोड़ घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिल सकेगी। इस स्कीम का पहले नाम पीएम सूर्योदय योजना था। इस स्कीम में सरकार सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी देती है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दे दी गई है। इस योजना के तहत एक करोड़ घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिल सकेगी।

क्या है पीएम सूर्या घर योजना

प्रधानमंत्री सूर्या घर योजना में सरकार द्वारा 1 करोड़ से ज्यादा घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाये जाएंगे। सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाने के लिए यह स्कीम शुरू की है। इस योजना में गरीब और मध्यम वर्ग के लोग शामिल हैं।

सरकार इस स्कीम में सोलर पैनल लगाने में सब्सिडी का लाभ देती है। ऐसे में लोगों पर सोलर पैनल लगाने की लागत का बोझ नहीं आएगा। बता दें कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी लाभार्थी के अकाउंट में डायरेक्ट आएगी।

क्या है स्कीम की पात्रता

इस स्कीम का लाभ केवल भारतीय निवासी को मिलेगा।
आवेदक की सालाना आय 1 या 1.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
आवदेक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए।
सरकारी सर्विस से जुड़े व्यक्तियों को इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।

ये दस्तावेज हैं जरूरी

आधार कार्ड
एड्रेस प्रूफ
बिजली का बिल
इनकम सर्टिफिकेट
मोबाइल नंबर