PoK पर पाकिस्तान को तालिबान का जोर का झटका

भारत के खिलाफ साजिशें रचने वाले पाकिस्तान को पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान से करारा झटका लगा है. अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने PoK को पाकिस्तान का हिस्सा मानने से इनकार कर दिया है. बीते कुछ सालों में अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के पाकिस्तान के साथ संबंध कुछ खास नहीं रहे हैं. वहीं अब सीमा मूल्यांकन को लेकर सरकार के बयान से साफ है कि वो आधिकारिक तौर पर PoK को पाकिस्तान का नहीं, बल्कि जम्मू कश्मीर का हिस्सा मानता है. 3 दशक में पहली बार तालिबान सरकार के सीमा और जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के साथ अपनी सीमाओं के मूल्यांकन की घोषणा की है. इसमें खास बात यह है कि तालिबान ने पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के साथ एक ‘काल्पनिक रेखा’ और ताजिकिस्तान के साथ ‘आधिकारिक सीमा’ बनाई है. तालिबान के मंत्रालय ने अपने बयान में ‘पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर’ (PoK) के लिए जम्मू कश्मीर शब्द का इस्तेमाल किया है, यानी तालिबान सरकार भी PoK पर पाकिस्तान के दावे को स्वीकार नहीं कर रही है.