पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के मेहोली के पास दबिश देकर एक तस्करी के नेटवर्क को गिरफ्तार किया।

एसपी अभिजीत आर शंकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया है कि उन्होंने लगभग 96.870 किलोग्राम गांजा एक डीसीएम गाड़ी में से बरामद किया है, और उन्होंने यह भी कहा कि नशे के सौदागरों पर अब और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आरोपियों ने गांजा कार्बन पाउडर के बोरो में छुपाया था। वे लोग गांजे को उड़ीसा से आगरा ले जा रहे थे। वे तीनों आरोपी आगरा के ही थे।
उन्हें सूचना आई थी कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से उड़ीसा प्रांत से एक गाड़ी आ रही थी। जिसके अंदर कार्बन पाउडर के नीचे गांजा भरा हुआ है।
इसी सूचना के आधार पर उन्होंने मेहोली कट के बगल से सुबह लगभग 4:00 बजे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गांजे से भरी एक डीसीएम गाड़ी को कब्जे में लिया।
