अनंत अंबानीऔर राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की धूम जामनगर में देखने को मिल रही है। इस सेलिब्रेशन बॉलीवुड से लेकर क्रिकेटर्स और राजनेता भी शामिल हो रहे हैं।
पहले दिन हॉलीवुड सिंगर रिहाना ने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीता था। तो वहीं दूसरे दिन बॉलीवुड सेलेब्स ने रंग जमाया। इस बीच खिलाड़ी अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गाते और नाचते नजर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार की सिंगिंग परफॉर्मेंस
अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग में अक्षय कुमार ने अपना पंजाबी रंग दिखाया और सिंगिंग परफॉर्मेंस दी। इस दौरान अक्की पाजी ने ‘गुड़ नाल इश्क मीठा’ गाना गाया। इतना ही नहीं इस गाने पर अक्षय ने भांगड़ा भी किया।
धोती कुर्ता पहने नजर आए अक्षय
अक्षय कुमार इस मौके पर व्हाइट धोती और कुर्ता पहना नजर आए। उन्होंने अपनी आवाज में पंजाबी ट्रैक गुर नाल इश्क मीठा गाया गाकर रंग जमा दिया। इस दौरान वहां सभी दर्शकों ने जोर-जोर से तालियां भी बजाई। बता दें, 2 मार्च को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ग्रैंड प्री-वेडिंग समारोह का दूसरा दिन रहा, जिसमें कई सेलेब्स ने अपनी डांस परफॉर्मेंस दी थी।
इन सितारों ने भी किया डांस
अक्षय कुमार के अलावा शाह रुख, सलमान खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट आमिर खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, जान्हवी कपूर, करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर ने भी स्टेज पर परफॉर्मेंस दी।