अखिलेश और सोनिया गांधी

राजभर ने अखिलेश और सोनिया को बताया दोषी , बोले ये बड़ी बात

पहले नीतीश कुमार ने बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर किया है। रविवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल से मुलाकात कर उन्होंने महागठंधन के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया। कयास लगाए जा रहे हैं शाम तक वह एनडीए गठबंधन में शामिल होकर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं और नई सरकार का गठन करेंगे। नीतीश कुमार के इस निर्णय पर तमाम नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

ओपी राजभर ने दी प्रतिक्रिया

ओमप्रकाश राजभर ने न्यूज एजेंसी एनआइ से बात करते हुए कहा- ‘विरोधियों ने ठाना है कि 2024 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है और उसी का नतीजा बंगाल में दिखा जिसकी शुरुआत ममता बनर्जी ने की है। अब दूसरा बिहार में नीतीश कुमार ने किया है।

राजभर ने अखिलेश और सोनिया को बताया दोषी

ओमप्रकाश राजभर ने नीतीश कुमार के इस्तीफे और एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर कहा- ‘इसके दोषी अखिलेश यादव और सोनिया गांधी हैं। अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते हैं कि नीतीश कुमार इंडी गठबंधन में रहे, वह चाहते हैं कि नीतीश एनडीए गठबंधन में चले जाएं। यह तय है कि सभी विपक्ष के लोग चाहते हैं कि PM मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें।

पीएम मोदी ने दी बधाई

बता दें नीतीश कुमार ने इस्तीफे के बाद कहा- महागठबंधन की सरकार में काम करना काफी मुश्किल हो गया था, हमारे द्वारा किए गए कार्यों का श्रेय वह ले रहे थे। लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद यह निर्णय लिया गया है। नीतीश के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद फोन करके उन्हें बधाई दी है।