नई दिल्ली : (मानवीय सोच) साउथ के सबसे पॉपुलर यंग स्टार्स में से एक टोविनो थॉमस को नेटफ्लिक्स की सुपरहीरो फिल्म ‘मिन्नल मुरली’ ने इंडिया भर में जबरदस्त पहचान दिलाई थी. फिल्म में अपनी परफॉरमेंस से उन्होंने लोगों को अपना फैन बना लिया था. उन्हीं टोविनो की एक नई फिल्म आजकल बहुत धमाल मचा रही है. फिल्म का नाम है ‘2018’.
लूसिफर- 7.17 मिलियन डॉलर (59 करोड़ रुपये)
पुलिमुरुगन- 5.78 मिलियन डॉलर (47.5 करोड़ रुपये)
2018- 5 मिलियन डॉलर (41.1 करोड़ रुपये)*
भीष्म पर्वम- 4.67 मिलियन डॉलर (38.38 करोड़ रुपये)
कुरूप- 4.38 मिलियन डॉलर (36 करोड़ रुपये)
जिस हिसाब से ‘2018’ कमा रही है, ये जल्द ही इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. हालांकि इस लिस्ट में ये फिल्म टॉप कर पाएगी या नहीं, ये तो समय ही बत.