रियलमी अपने यूजर्स के लिए realme 12+ 5G लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी के इस मॉडल को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही है। बीते दिन ही टिप्सटर ने जानकारी दी थी कि रियलमी का नया फोन मार्च में ही लॉन्च किया जा रहा है। अब realme 12+ 5G की लॉन्च डेट पर कंपनी ने अपनी मुहर लगा दी है।
कब लॉन्च हो रहा है realme 12+ 5G
realme 12+ 5G फोन 6 मार्च को लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने अपकमिंग फोन को लेकर पहले अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक टीजर जारी किया था। हालांकि, नए टीजर के साथ ही कंपनी ने मॉडल के नाम के साथ लॉन्चिंग डेट की जानकारी दे दी है।
किन खूबियों के साथ आ रहा रियलमी फोन
रियलमी का नया फोन realme 12+ 5G Optical Image Stabilization सपोर्ट के साथ Sony LYT600 सेंसर के साथ लाया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि इस तरह के कैमरा स्पेक्स के साथ यह सेगमेंट का पहला डिवाइस होगा। बता दें, इस सेंसर को OPPO Reno11 में भी देखा गया है।
फर्स्ट एवर फ्लैगशिप लग्जरी वॉच डिजाइन वाला फोन
रियलमी द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अपकमिंग फोन फर्स्ट एवर फ्लैगशिप लग्जरी वॉच डिजाइन के साथ लाया जा रहा है।