घाटी में 30 साल बाद सिनेमा की वापसी

नई दिल्ली (मानवीय सोच)  जम्मू-कश्मीर में करीब तीस साल बाद लोग फिर से मल्टीप्लेक्स में सिनेमा का आनंद उठा सकेंगे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को पुलवामा और शोपियां में एक-एक मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया। इसी के साथ अब जम्मू-कश्मीर के लोग सिनेमाघरों में बैठक फिल्में देख सकेंगे। केंद्र शासित प्रदेश की ओर से कहा गया है कि अनंतनाग, श्रीनगर, बांदीपोरा, गांदरबल, डोडा, राजौरी, पुंछ, किश्तवाड़ और रियासी में जल्द ही सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया जाएगा।

मल्टीप्लेक्स के उद्घाटन के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के ऑफिस ने ट्वीट कर कहा, जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के लिए आज का दिन एतिहासिक है। पुलवामा और शोपियां में बहुउद्देशीय सिनेमा हॉल मूवी स्क्रीनिंग, इंफोटेनमेंट और युवाओं के कौशल से लेकर कई सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। श्रीनगर का मल्टीप्लेक्स मंगलवार को खुलने जा रहा है जिसमें आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की विशेष स्क्रीनिंग की जाएगी।

आतंकियों की धमकियों के बाद करना पड़ा था बंद

घाटी में थिएटरों को खोलने का प्रयास पहले भी किया गया था लेकिन आतंकियों ने उस पर पानी फेर दिया था। अधिकारियों ने 1990 के दशक के अंत में कुछ थिएटरों को फिर से खोलने का प्रयास किया था, लेकिन सितंबर 1999 में लाल चौक के मध्य में रीगल सिनेमा पर एक ग्रेनेड हमला करके आतंकवादियों ने इस तरह के प्रयासों को विफल कर दिया।

1980 में एक दर्जन सिनेमा हॉल चल रहे थे

इससे पहले 1980 के दशक की बात करें तो उमय घाटी में करीब एक दर्जन सिनेमा हॉल काम कर रहे थे, लेकिन आतंकवादियों की ओर से मालिकों को धमी दिए जाने के बाद उन्हें अपना कारोबार समेटना पड़ा था। उपराज्यपाल ने पुलवामा और शोपियां के सिनेमा हॉल लोगों, खासकर कश्मीर की युवा पीढ़ी को समर्पित किए। उनका मानना ​​था कि घाटी के लोग इस पल का लंबे समय तक इंतजार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *