बस्ती (मानवीय सोच) उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में RTO ऑफिस बस्ती में खुले आम लिया जा रहा रिश्वत। लाइसेंस के नाम पर 1 हज़ार से 12 सौ रुपये लिया जा रहा रिश्वत। ऑनलाइन फीस जमा करने के बाद भी लिया जा रहा 1 हज़ार से 1200 रुपये घूस।
बस्ती जिले के हेड आफिस और ITI में संचालित RTO आफिस में चल रहा घूस का कारोबार। ITI में स्थित आरटीओ ऑफिस में दलालों का है जमावड़ा।यही दलाल ऑफिस में अधिकारियों के संरक्षण के कारण बैठकर करते है अधिकारियों के लिए वसूली।
लाइसेंस, फिटनेस सहित अन्य के लिए यही ऑफीस में बैठे दलाल घुस लेकर पहुचाते है अधिकारियों तक। प्रति गाड़ी के रजिस्ट्रेशन और प्रति DL के हिसाब से अधिकारियों को जाती है घूस की रकम। प्रति दिन आरटीओ ऑफिस से ही होती है अधिकारियों को कई लाख की कमाई।