ब्रेकिंग न्यूज़
? सोशल मीडिया पर छाया ‘हरियाली क्रांति’ ट्रेंड, लाखों लोगों ने लगाये पौधेसीएम युवा कॉन्क्लेव-2025: आत्मनिर्भर युवाओं की नई उड़ानशिमला समझौते के बाद जनरल सैम मानेकशॉ : AMIT SHAH JIबाराबंकी में महिला सिपाही : बेरहमी से हत्या, चेहरा जलाया, शव झाड़ियों में मिलापाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था : AMIT SHAH JIसारे सवालों का जवाब : रक्षामंत्री RAJNATH SINGH जी से सुनिए!जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन शिवशक्ति में सेना की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेरहिमाचल में फिर कुदरत का कहर: मंडी में 50 से ज्यादा वाहन मलबे में दबेकेरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में सजा रद्द – घर लौटने की उम्मीद जगीऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेरAI के असर से TCS में 12,000 कर्मचारियों पर गिरी गाजभारत-मालदीव संबंधों को नई उड़ान: पीएम की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मिला बड़ा बल।RO/ARO परीक्षा पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की सख्त नजरहरिद्वार: ‘रेलिंग में करंट’ की अफवाह से मची भगदड़, 6 की मौतदेशभक्ति की पाठशाला: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’सरकार का डिजिटल सफाई अभियान : अश्लील कंटेंट पर 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बंदतिहाड़ बनी गैंग का अड्डा: जेल के भीतर से ही दी जा रही रंगदारी और हत्या की सुपारी“भारत और इंडोनेशिया के बीच समुद्री संबंधों में नया अध्याय”भारत-UK आर्थिक संबंधों में नया युग: CETA समझौते पर हस्ताक्षरउत्तर प्रदेश अब माफिया मुक्त, पुलिस बनी कानून-व्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री योगी

7 साल की शादी के बाद साइना नेहवाल और पारूपल्ली कश्यप का रिश्ता खत्म

7 साल बाद टूटा बैडमिंटन की स्टार जोड़ी का साथ, साइना नेहवाल और पारूपल्ली कश्यप हुए अलग

भारतीय बैडमिंटन की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक साइना नेहवाल और पारूपल्ली कश्यप ने सात साल के वैवाहिक जीवन के बाद अलग होने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी खुद साइना नेहवाल ने रविवार देर रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से दी।

साइना ने अपने संदेश में लिखा:

कभी-कभी ज़िंदगी हमें अलग रास्तों पर ले जाती है। हम दोनों ने शांति, आत्मविकास और मानसिक उपचार को प्राथमिकता देते हुए अलग होने का फैसला किया है। हम एक-दूसरे के लिए आभार और सम्मान के साथ आगे बढ़ रहे हैं। कृपया हमारी निजता का सम्मान करें।

 

हालांकि पारूपल्ली कश्यप की ओर से अभी कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

? साथ की कहानी: दोस्ती से शादी तक

साइना और पारूपल्ली की मुलाकात बचपन में बैडमिंटन ट्रेनिंग में हुई थी। दोनों ने हैदराबाद की पुलेला गोपीचंद अकादमी में सालों तक साथ प्रैक्टिस की और एक-दूसरे का सहारा बने रहे।


14 दिसंबर 2018 को उन्होंने शादी की थी।

? बैडमिंटन करियर में चमक

साइना नेहवाल भारत की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलंपिक (2012 लंदन) में ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने 2015 में विश्व रैंकिंग में नंबर 1 का स्थान भी हासिल किया।
पारूपल्ली कश्यप ने 2014 के ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था और 2012 ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल तक पहुँचे थे।

? हाल के वर्षों में चुनौतियाँ

साइना पिछले दो वर्षों से घुटने की गंभीर चोट (अर्थराइटिस) से जूझ रही हैं और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से दूर हैं। उन्होंने 2023 में आखिरी बार सिंगापुर ओपन में हिस्सा लिया था और संकेत दिया था कि वह जल्द ही रिटायरमेंट का ऐलान कर सकती हैं।

? खेल-जगत की प्रतिक्रियाएँ

दोनों खिलाड़ियों के अलग होने की खबर पर खेल-जगत से भावनात्मक प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं। फैंस और साथी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें “शक्ति, साहस और सकारात्मक भविष्य” की शुभकामनाएं दी हैं।

? निष्कर्ष

भारत के बैडमिंटन इतिहास में साइना और कश्यप की साझेदारी सिर्फ कोर्ट तक सीमित नहीं थी, बल्कि प्रेरणा का प्रतीक भी थी। अब जबकि उन्होंने अपने व्यक्तिगत रास्ते अलग करने का फैसला किया है, देश उनके निर्णय का सम्मान करता है और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।

Scroll to Top