मल्लिकार्जुन खरगे का आशीर्वाद लेने पहुंचे संजय सिंह

दिल्ली में राजनीतिक संकट के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का आशीर्वाद लेने पहुंचे संजय सिंह

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने खड़गे से मुलाकात को लेकर अपना एजेंडा बताया। बता दें, जेल से बाहर आने के बाद संजय सिंह पहली बार I.N.D.I.A. गठबंधन के किसी नेता से मुलाकात के लिए पहुंचे हैं।

संजय सिंह ने बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे हमेशा सदन में हमें प्रोत्साहित करते हैं। वह हमारे विपक्ष के नेता हैं। जेल से बाहर आने के बाद मैंने उनसे मिलने का मन बनाया और आगामी चुनाव को लेकर उनसे आशीर्वाद लेनी चाही। दूसरी बात, हम उनके सामने I.N.D.I.A. गठबंधन के न्यूनतम साझा कार्यक्रम के प्रस्ताव को भी रखेंगे। इस प्रस्ताव में हम उन मुद्दों को रखेगे, जिसमें गठबंधन की सरकार बनने के बाद हम जनता से जुड़े मुद्दे को आगे बढ़ा सकें।

लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई लड़नी है: संजय सिंह

उन्होंने कहा कि जेल से रिहा होने के बाद मुझे उनसे मिलना था और आने वाली लड़ाई के लिए उनका आशीर्वाद लेना था। जिस तरह से अरविंद केजरीवाल जी और दूसरे विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है, उससे देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में हैं, हमें देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई लड़नी है। हमने I.N.D.I.A. गठबंधन का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जारी करने का प्रस्ताव भी रखा।