बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी ने फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस हमेशा हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय पेश करती है. इतना ही नहीं वह अक्सर अपनी बयानों के चलते भी चर्चा में छाई रहती है. हाल ही में अभिनेत्री शबाना आजमी को बड़ा सम्मान दिया गया है. एक्ट्रेस को महिलाओं के हक के लिए, उनके अधिकारों के लिए खड़े होने के लिए और इंडियन सिनेमा में अपने बेहतर योगदान के लिए ‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’ के खिताब से सम्मानित किया गया है. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में शबाना आजमी को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए पांच राष्ट्रीय पुरस्कार और छह फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुके हैं. वह वार्षिक यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए लंदन में मौजूद थीं. ये इवेंट खासतौर पर उनके सम्मान के लिए रखा गया था. सिनेमा में उनके 50 साल पूरे होने के जश्न भी इस इवेंट में मनाया गया.
