नई दिल्ली (मानवीय सोच) ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप के लिए श्रीलंका क्रिकेट ने अपने टीम की घोषणा कर दी है। हाल ही में एशिया कप में दमदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करने वाली टीम के ही खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है। शुक्रवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई इसके अलावा 5 खिलाड़ियों को स्टैंड बाय पर रखा गया है।
दसुन शनका के हाथों में टी20 विश्व कप के दौरान टीम की कमान रहेगी। एशिया कप में धमाल मचाने वाली इस टीम के खिलाड़ियों को लेकर चयनकर्ताओं ने टी20 विश्व कप की टीम चुनी है। टीम के दो खिलाड़ी दुष्मंता चमिरा और लहिरू कुमारा के टीम में खेलने पर फैसला फिटनेस हासिल करने के बाद किया जाएगा। टूर्नामेंट तक इन दोनों के फिट हो जाने की उम्मीद की जा रही है।
श्रीलंका की टीम के टी20 विश्व कप में सीधा प्रवेश नहीं मिला है। मुख्य मुकाबले में जगह बनाने के लिए टीम को पहले क्वालीफायर में उतरना होगा। टीम को ग्रुप ए में नामिबिया, नीदरलैंड्स और यूएई के साथ रखा गया है। टीम अपना पहला मुकाबला 16 अक्टूबर को नामिबिया के खिलाफ खेलने उतरेगी।