लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपनी रणनीति बनाने पर लगी हैं। भाजपा चुनाव में 370 प्लस सीटें जीतने का दम भर रही है तो वहीं विपक्षी पार्टियां भी मिलकर सत्ता में आने की बात कर रही है। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं और भाजपा पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इस बीच राहुल लोकसभा चुनाव में किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसको पार्टी नेता जयराम रमेश ने साफ किया है।
राहुल के अमेठी से चुनाव लड़ने पर जयराम ने दिया जवाब
यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश कहा कि अमेठी से कौन चुनाव लड़ेगा इसका फैसला सीईसी करेगा। हालांकि, उन्होंने राहुल के चुनाव न लड़ने की बात नहीं कही।
जयराम ने कहा कि राहुल गांधी तीन बार अमेठी से सांसद रह चुके हैं। उनके पिता राजीव गांधी भी इसी सीट से चुनाव लड़ते थे, इसलिए यह कांग्रेस पार्टी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र है।