टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज़ अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून 2024 से होगा. इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत इस विश्व कप में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा. भारतीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे हैं. टी-20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 9 जून को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का सभी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उधर, रोहित ब्रिगेड भी बाबर की टीम से भिड़ने को तैयार है. अमेरिकी समयानुसार भारत-पाक मैच रात 8 बजे से शुरू होगा. वहीं भारतीय समयानुसार दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों का मुकाबला सुबह 10 बजे से शुरू होगा. टी-20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 8वीं बार होगी. अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच 7 बार टक्कर हो चुकी है. इसमें 5 बार भारतीय टीम को विजय मिली है जबकि एक बार पाकिस्तान टीम जीत सकी है. एक मुकाबला टाई रहा था.
