मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान युवाओं को सम्बल प्रदान करने का माध्यम बन रहा है। रोजगार की उपलब्धता से यह अभियान अयोध्या मण्डल को आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान देगा, जो आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश और आत्मनिर्भर भारत का आधार बनेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं कि भारत का युवा अब जॉब लेने वाला नहीं, बल्कि जॉब देने वाला बनने जा रहा है। जब युवा स्वयं का उद्यम स्थापित करेंगे, तो वह आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकेंगे।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद अयोध्या में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत संयुक्त क्रेडिट कैम्प/प्रदर्शनी का शुभारम्भ करने के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सी0एम0 युवा) के तहत अयोध्या मण्डल के 1,148 युवाओं को 47 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया। उन्होंने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण पत्र, प्रतीकात्मक चेक, टूलकिट आदि प्रदान किए। इसके पूर्व, उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत लगायी गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज यहां युवा उद्यमियों के लिए एक क्रेडिट कैंप आयोजित किया गया है, जिसमें 01 हजार से अधिक युवा उद्यमी बैंक क्रेडिट का लाभ लेकर नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं। यह युवा देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान देने में सक्षम बन सकेंगे। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान युवा उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण अभियान है। इस योजना द्वारा प्राप्त ऋण आपके व्यवसाय को सम्बल प्रदान करेगा। आपको बैंक की सभी शर्तों का पालन करना पड़ेगा। निर्धारित समय में मूलधन का भुगतान करने पर सरकार ब्याज की सम्पूर्ण राशि चुकता करेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यदि युवा थोड़ा सा प्रयास करेंगे, तो प्रदेश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पाएगा। विगत 08 वर्षों में प्रदेश के विकास में बाधक सभी तत्वों को दूर किया गया। आज प्रदेश का युवा स्वतः रोजगार से जुड़ रहा है। प्रदेश में निवेश प्रस्तावों को जमीनी धरातल पर उतारा जा रहा है। यहां विकास के बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं। नए-नए उद्यम स्थापित हो रहे हैं।
विगत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री जी ने विरासत और विकास को समन्वय के साथ आगे बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश ने इसका अनुसरण करते हुए विगत 08 वर्षों में अपनी अर्थव्यवस्था को तेजी के साथ अग्रसर किया है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था 08 वर्ष पूर्व 12 लाख 75 हजार करोड़ रुपये थी, अब यह बढ़कर 27 लाख 51 हजार करोड़ रुपये हो गई है। प्रति व्यक्ति आय 43 हजार रुपये से बढ़कर लगभग 01 लाख रुपये हो चुकी है। प्रति व्यक्ति आय में दोगुने से अधिक की वृद्धि हुई है। प्रदेश के प्रत्येक सेक्टर में अभूतपूर्व विकास हुआ है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश के वर्ष 2024 के बजट में यह घोषणा की गई थी कि हम युवाओं के लिए ऐसी योजना लेकर आएंगे, जिसके माध्यम से ब्याज मुक्त ऋण की व्यवस्था की जा सके। युवाओं को स्वावलम्बन के पथ पर अग्रसर किया जा सके। 24 जनवरी, 2025 को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के पोर्टल को लाँच किया गया। 31 मार्च, 2025 तक इस योजना से 01 लाख युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया। प्रदेश के युवाओं ने इस योजना को हाथों हाथ लिया। अब तक 03 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन किये जा चुके हैं, जिनमें से 1,27,000 से अधिक युवाओं के फॉर्म स्क्रीनिंग के बाद बैंकों को भेजे जा चुके हैं। 32,000 से अधिक युवाओं का ऋण स्वीकृत किया जा चुका है।
