मुख्यमंत्री ने स्वच्छताकर्मियों पर पुष्प वर्षा की तथा उन्हें सम्मानित किया।

स्वच्छताकर्मियों ने महाकुम्भ-2025 की नींव को सुदृढ़ करने का प्रयास किया, परिणामस्वरूप भव्य और दिव्य महाकुम्भ का आयोजन सम्भव हो सका। सामूहिक भाव से प्रयास करने से कोई भी आयोजन सफलता के शिखर पर पहुंचता : मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि सामूहिक भाव से प्रयास करने से कोई भी आयोजन सफलता के शिखर पर पहुंचता है। सामूहिक प्रयास को जब हम सकारात्मक भाव से देखते हैं, तो समाज के लिए एक प्रेरणा बन जाती है। समाज आगे बढ़ता है। महाकुम्भ का आयोजन भारत की हजारों वर्षों की विरासत का हिस्सा है।

महाकुम्भ-2025 ने देश-विदेश के हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित किया। यह अकल्पनीय, अविस्मरणीय और अद्भुत क्षण था। उन्होंने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस आयोजन के साथ नजदीक से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ।

मुख्यमंत्री जी आज यहां न्यूज चैनल भारत समाचार द्वारा आयोजित, महाकुम्भ-2025 के स्वच्छताकर्मियों के सम्मान समारोह में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छताकर्मियों पर पुष्प वर्षा की तथा उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अक्सर कार्य सम्पन्न होने के पश्चात प्रत्येक व्यक्ति अपनी राह पर आगे बढ़ जाता है। समय बीतने पर नींव के पत्थरों को विस्मृत कर दिया जाता है। स्वच्छताकर्मियों ने महाकुम्भ-2025 की नींव को सुदृढ़ करने का प्रयास किया। परिणामस्वरूप प्रयागराज में महाकुम्भ का भव्य और दिव्य आयोजन सम्भव हो सका। उन्होंने महाकुम्भ के स्वच्छताकर्मियों के सम्मान समारोह के आयोजन के लिए भारत समाचार को बधाई देते हुए कहा कि यह पहला मीडिया संगठन है, जिसने प्रदेश सरकार के पश्चात महाकुम्भ के स्वच्छताकर्मियों को सम्मानित किया है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सैकड़ों वर्षों से देश से बाहर रह रहे भारतीयों के मन में महाकुम्भ में स्नान की तीव्र उत्कंठा थी। उनकी इस आस को प्रयागराज महाकुम्भ ने पूरा किया। अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन सहित दुनिया के अनेक देशों के लोग अपने वृद्ध माता-पिता को महाकुम्भ का दर्शन कराने के लिए निरन्तर सम्पर्क कर रहे थे। देखते ही देखते प्रयागराज में श्रद्धालुओं की संख्या 66 करोड़ 30 लाख से अधिक पहुंच गई। जो भी महाकुम्भ आया, उसने यहां की स्वच्छता और सुरक्षा की प्रशंसा अवश्य की।