ब्रेकिंग न्यूज़
? सोशल मीडिया पर छाया ‘हरियाली क्रांति’ ट्रेंड, लाखों लोगों ने लगाये पौधेसीएम युवा कॉन्क्लेव-2025: आत्मनिर्भर युवाओं की नई उड़ानशिमला समझौते के बाद जनरल सैम मानेकशॉ : AMIT SHAH JIबाराबंकी में महिला सिपाही : बेरहमी से हत्या, चेहरा जलाया, शव झाड़ियों में मिलापाकिस्तान के पास शरण में आने के अलावा कोई चारा ही नहीं था : AMIT SHAH JIसारे सवालों का जवाब : रक्षामंत्री RAJNATH SINGH जी से सुनिए!जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन शिवशक्ति में सेना की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेरहिमाचल में फिर कुदरत का कहर: मंडी में 50 से ज्यादा वाहन मलबे में दबेकेरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टली, यमन में सजा रद्द – घर लौटने की उम्मीद जगीऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड समेत 3 आतंकी ढेरAI के असर से TCS में 12,000 कर्मचारियों पर गिरी गाजभारत-मालदीव संबंधों को नई उड़ान: पीएम की यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मिला बड़ा बल।RO/ARO परीक्षा पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की सख्त नजरहरिद्वार: ‘रेलिंग में करंट’ की अफवाह से मची भगदड़, 6 की मौतदेशभक्ति की पाठशाला: स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’सरकार का डिजिटल सफाई अभियान : अश्लील कंटेंट पर 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बंदतिहाड़ बनी गैंग का अड्डा: जेल के भीतर से ही दी जा रही रंगदारी और हत्या की सुपारी“भारत और इंडोनेशिया के बीच समुद्री संबंधों में नया अध्याय”भारत-UK आर्थिक संबंधों में नया युग: CETA समझौते पर हस्ताक्षरउत्तर प्रदेश अब माफिया मुक्त, पुलिस बनी कानून-व्यवस्था की रीढ़: मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस विभाग के अन्तर्गत प्रचलित एवं प्रस्तावित नये कार्यों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में पुलिस विभाग के अन्तर्गत प्रचलित एवं प्रस्तावित नये कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिन परियोजनाओं पर कार्य संचालित है, गृह विभाग द्वारा उनकी प्रगति की नियमित मॉनीटरिंग की जाए। सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। गृह विभाग की टीम स्थलीय निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करे कि सभी कार्य तय मानकों के अनुसार किए जा रहे हैं। फील्ड के अधिकारियों को भी इन कार्यों के प्रति जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं प्रस्तावित हैं, उनके लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र प्रारम्भ किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश के 07 जनपदों वाराणसी, लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, गौतमबुद्धनगर तथा प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट भवन बनाए जाने हैं। इसी तरह 08 जनपदों हापुड़, चन्दौली, औरैया, सम्भल, अमरोहा, शामली, अमेठी तथा कासगंज में पुलिस लाइन के आवासीय तथा अनावासीय भवनों का निर्माण किया जाना है। इन कार्यों में तेजी की अपेक्षा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद लखनऊ, गोरखपुर तथा बदायूं में पी0ए0सी0 वाहिनी (महिला) की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय से पूरे किए जाएं। जनपद जालौन, बलरामपुर तथा मीरजापुर में 03 नयी पी0ए0सी0 वाहिनी (महिला) की स्थापना की जानी है। इनके लिए उपयुक्त स्थान का चयन कर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर तथा शामली में पी0ए0सी0 वाहिनी (पुरुष) के आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य प्रगति पर है। जनपद सम्भल, बिजनौर तथा अयोध्या में पी0ए0सी0 वाहिनी (पुरुष) की स्थापना किए जाने हेतु भूमि खरीद की कार्यवाही तेजी से पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद लखनऊ में विशेष सुरक्षा बल के मुख्यालय 01वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों तथा जनपद गोरखपुर में उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल की दूसरी वाहिनी की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों का निर्माण तीव्र गति से करते हुए पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विशेष सुरक्षा बल की 04 नयी वाहिनियां गठित की जानी हैं। इनके लिए जनपद अयोध्या, प्रयागराज, मथुरा तथा सहारनपुर में उपयुक्त स्थल का चयन कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि निर्माणाधीन अथवा प्रस्तावित कार्यों में भूमि की आवश्यकता को पूरा करते हुए सभी कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ाए जाएं। जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर उपयुक्त स्थल का चयन किया जाए। ट्रेण्ड तथा समर्पित लोगों की तैनाती करते हुए मैनपावर को बढ़ाया जाए।

Scroll to Top