टी-20 सीरीज

अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है

11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है। रोहित शर्मा के हाथों में टीम की बागडोर सौंपी गई है, जबकि विराट कोहली भी टीम में मौजूद हैं।

रोहित के हाथों में कमान

अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है। वहीं, लंबे समय बाद विराट कोहली की टी-20 टीम में एंट्री हुई है। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह दी गई है। हालांकि, रुतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह नहीं दी गई है।

बुमराह-सिराज को आराम

साउथ अफ्रीका की धरती पर अपनी गेंदबाजी से जमकर धमाल मचाने वाले जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। तेज गेंदबाजी की अगुआई अर्शदीप सिंह करते हुए नजर आएंगे। वहीं, उनका साथ आवेश खान और मुकेश कुमार देंगे। रविंद्र जडेजा को भी इस सीरीज के लिए रेस्ट कराया गया है। ऑलराउंडर के तौर पर टीम में अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को जगह मिली है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई के कंधों पर सौंपी गई है।

शिवम दुबे-जितेश को मिली जगह

टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में शिवम दुबे भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। शिवम के साथ-साथ बल्लेबाजी क्रम में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा को भी शामिल किया गया है। संजू सैमसन भी अफगानिस्तान के खिलाफ बल्ले से रंग जमाते हुए दिखाई देंगे। यशस्वी जायसवाल को भी टीम में मौका मिला है।