दिल्ली एनसीआर में हुई बारिश के कारण फिर बदला मौसम बड़ी ठंड

शनिवार की सुबह से ही दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश के कारण मौसम अचानक से बदल गया है और तापमान कम हो गया है वही पहाड़ों में भी बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान गिरा है और ठंड बढ़ गई है पूरी एनसीआर में शनिवार सुबह से ही मौसम बदला दिख रहा है दिल्ली एनसीआर की कई एरिया में बारिश हो रही है और वहां के पारे में गिरावट दर्ज की गई है। तापमान की गिरावट के कारण दिल्ली के लोग जहां अपने गर्म कपड़े वापस रखने की तैयारी कर रहे थे वही उन्हें दोबारा गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ रही है मौसम विभाग का कहना है कि आज बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। जिसके कारण अधिकतम पारा नीचे जा सकता है और मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 1 मार्च से लगातार तीन दिन तक बारिश और न्यूनतम पारी में गिरावट दर्ज की जाएगी आज पारा अधिकतम 27 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री तक रहने की संभावना है।