अपनी फिल्मों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इनदिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक्टर को मुंबई हॉस्पिटल के बाहर देखा गया है. जिसके बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही उनके घर किलकारी गूंजने वाली है और पूरा परिवार नन्हे मेहमान के वेलकम में व्यस्त चल रहा है. वरुण धवन और उनकी वाइफ नताशा दलाल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं, जिसको लेकर उनके घर में खुशियों का माहौल है. कुछ ही टाइम पहले कपल ने बेबी शॉवर का आयोजन किया था जिसमें इंडस्ट्री के कई स्टार्स पार्टी में मौजूद थे. वहीं, अब एक्टर को अस्पताल के बाहर देखने के बाद बेबी वेलकम को लेकर कई अनुमान लगाए जा रहे हैं
सोशल मीडिया पर सोमवार यानी आज पैपराजी द्वारा एक वीडियो शेयर की गई है. जिसमें एक्टर वरुण धवन को मुंबई हॉस्पिटल से निकलते हुए देखा गया है. शेयर किये गए वीडियो में वरुण हाथ में रेड कलर का बैग और वाटर बोतल लेकर हॉस्पिटल से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने व्हाइट टीशर्ट और ब्लू जीन्स कैरी किया हुआ है. वरुण धवन के चेहरे पर थकावट दिखाई दे रही है. वहीं, हॉस्पिटल से सीधा निकलकर वरुण धवन कार में बैठ वो रवाना हो गए जल्द ही पेरेंट्स बनाने वाले एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल ने इस खुशखबरी की घोषणा फरवरी में किया था. सोशल मीडिया पर कपल ने एक फोटो शेयर किया था. जिसमें वरुण नताशा के बेबी बम्प को किस करते हुए नजर आ रहे थे. वहीं, कैप्शन में लिखा कि ‘प्रेग्नेंट हैं, आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरुरत है’. जिसके बाद इंडस्ट्री के कई सितारों ने कपल को बधाई दी थी. वहीं, अब फैंस को वरुण धवन के पापा बनने की खुशखबरी को लेकर ऑफिसियल अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार है
