अंडर 19 विश्व कप में ग्रुप स्टेज के 24 मैचों का सिलसिला समाप्त हो गया है। भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ मैचों में शानदार जीत दर्ज की। भारत ने ग्रुप में एक भी मैच हारे बिना टॉप स्पॉट में जगह बनाई।
टूर्नामेंट से बाहर हुआ यूएस
दूसरी ओर ग्रुप ए में यूएस की टीम एक भी प्वाइंट हासिल किए बिना टूर्नामेंट से बाहर हो गई। चार ग्रुप ए, बी, सी और डी से टॉप तीन टीमों के बीच सुपर सिक्स के मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप ए और डी की टीमों के ग्रुप 1 और बी के साथ सी को ग्रुप 2 में रखा गया है। ग्रुप ए में भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और नेपाल को रखा गया है।
सुपर सिक्स में टॉप से लाने होंगे ज्यादा प्वाइंट
दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और जिम्बाब्वे को ग्रुप बी में रखा गया है। इस फॉर्मेट में टीमों को सुपर सिक्स में सिर्फ कुछ मैच खेलने होंगे और जो लोग पहले से क्वालीफाइ कर चुके हैं उनसे ज्यादा प्वाइंट्स लेने होंगे।
आईसीसी की नई पहल
इसके अलावा क्वालीफाइ करने वाली टीम को दूसरे ग्रुप की दो टीमों के खिलाफ मैच खेलने होंगें। ऐसे में सुपर सिक्स के ग्रुप 1 के अनुसार भारत को न्यूजीलैंड D2 और नेपाल D3 का सामना करना होगा। बांग्लादेश (A2) को पाकिस्तान और का सामना करना होगा। आईसीसी ने विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों के प्रति एक खास शुरुआत की है।
6 फरवरी को होगा सुपर सिक्स का अंतिम मैच
इस फॉर्मेट के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच अभी मैच नहीं होगा। फैंस को इसके लिए सेमीफाइनल तक का इंतजार करना पड़ सकता है। भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना सुपर सिक्स मुकाबला खेलेगा। 6 फरवरी को सुपर सिक्स का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।