लिवर हमारे शरीर में मौजूद एक बेहद अहम अंग है, जो कई तरीकों से हमें हेल्दी रखने में मदद करता है। यह हमारे शरीर में कई महत्वपूर्ण कार्य करता है, जिसमें पाचन और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाने के साथ ही शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर निकालना शामिल है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं है कि स्वस्थ शरीर के लिए लिवर बेहद जरूरी है। हालांकि, इन दिनों तेजी से बदल रही लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से हमारा लिवर बीमार होने लगा है।
पैरों में सूजन
क्रोनिक लिवर डिजीज होने पर आपके पैरों में तरल पदार्थ जमा हो सकता है, जिससे पैर सूज जाते हैं। पोर्टल वेन (असाइटीज) में दबाव बढ़ने के कारण पैरों में तरल पदार्थ (ओडेमा) जमा हो सकता है।
उल्टी में खून
अगर आपका लिवर बीमार हो रहा है, तो इसकी वजह से आपको खून की उल्टी या मल में खून आने जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं। फूड पाइप और पेट में वैरिकाज नसों से ब्लीडिंग उल्टी या मल में खून का सबसे आम कारण है।
त्वचा में खुजली
लिवर की बीमारी के सामान्य लक्षणों में से एक त्वचा में खुजली होना है। अगर आपकी त्वचा में खुजली है, तो यह ऑब्सट्रक्टिव पीलिया का संकेत हो सकता है। यह बाइल डक्ट में पथरी, बाइल डक्ट या पैनक्रियाज हेड के कैंसर, प्राइमरी बाइस सिरोसिस के कारण हो सकता है।
पेट में सूजन
क्रोनिक लिवर डिजीज के शुरुआती लक्षणों में पेट की सूजन भी शामिल है। इसमें पेट में तरल पदार्थ जमा हो सकता है, जिससे पेट में फैलाव हो सकता है। लिवर और आंत की सतह से तरल पदार्थ के रिसने से एब्डोमिनल कैविटी में तरल पदार्थ बनने लगता है।
नींद में गड़बड़ी
खून में टॉक्सिन्स के जमा होने से नींद का चक्र गड़बड़ा सकता है। लिवर सिरोसिस के मरीज अक्सर नींद में खलल, खासकर दिन में नींद आने और अनिद्रा की शिकायत करते हैं।