शेयर बाजार

आज सुबह सेंसेक्स 523.06 अंक और निफ्टी 153.70 अंक की गिरावट के साथ खुला

वर्ष 2022 के बाद पहली बार कल सेंसेक्स 1,000 अंक से ज्यादा गिरा था। आज सुबह भी दोनों सूचकांक गिरावट के साथ खुले हैं। आज सेंसेक्स 523.06 अंक या 0.73 फीसदी गिरकर 70,977.70 अंक पर खुला। वहीं, निफ्टी 153.70 अंक या 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,418.30 पर पहुंच गया। खबर लिखते वक्त निफ्टी पर लगभग 1375 शेयर हरे और 876 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टीपैक पर अदाणी पोर्ट्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोल इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, एलटीआईमाइंडट्री, पावर ग्रिड कॉर्प, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के स्टॉक लूजर है।

सेंसेक्स कंपनियों में पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक टॉप गेनर रहे।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, शंघाई में गिरावट देखी गई जबकि सियोल, टोक्यो और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत चढ़कर 78.08 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 10,578.13 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

रुपये में गिरावट

आज भी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया 83.16 पर खुली और सुबह के सौदों में ग्रीनबैक के मुकाबले 83.15 तक पहुंच गई और पिछले बंद के मुकाबले 1 पैसे की गिरावट पर कारोबार हुआ। बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर 83.14 पर बंद हुआ।