राजस्थान (मानवीय सोच) बाड़मेर में एक दर्दनाक घटना हुई. जहां शादी वाले घर में पाठ बिठाई की रस्म हुई थी. 13 मई को दो बेटियों की बारात आनी थी लेकिन शादी से तीन दिन पहले 3 गैस सिलेंटर फटने हाराकार मच गया. शादी वाले घर में रखा सारा सामना, कपड़े, बर्तन, गहने सब कुछ जलकर खाक हो गया परिवार के लोगों ने किसी तहर से बचकर अपनी जान बचाई. इस घटना में तीन महिलाएं घायल हुईं है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है
यह घटना चौहटन थाना क्षेत्र के साईंयों का तला नेतराड गांव में हुई. बताया जा रहा है कि जेठाराम के घर 13 मई को दो बेटियां मली और मांगी की शादी थी. घर में शादी के कार्यक्रम शुरू हो गए थे और मेहमानों के आने का दौर भी शुरू हो चुका था. बुधवार दोपहर को महिलाएं गीत गा रही थी
घर के पीछे बने छपरे में मेहमानों के लिए चाय बन रही थी. इसी दौरान गैस रिसाव होने के कारण एक के बाद एक तीन सिलेंडर धमाकों के साथ फट गए. हालांकि, सिलेंडर के तेज धमाकों के कारण तीन महिलाएं अचेत हो गई. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया