यूपी की नौकरशाही में तीन वरिष्ठ आईएएस हो जाएंगे रिटायर

यूपी की नौकरशाही में तीन वरिष्ठ आईएएस इस माह हो जाएंगे रिटायर IAS अनीता सिंह, महेश गुप्ता और योगेश्वर राम मिश्रा मई माह में हो रहे हैं रिटायर.अनीता सिंह, एसीएस खाद्य औषधि सुरक्षा के पद पर तैनात हैं जबकि महेश गुप्ता एसीएस ऊर्जा का महत्वपूर्ण पद संभाल रहे हैं.योगेश्वर राम मिश्रा इस समय कमिश्नर देवीपाटन मंडल के पद पर तैनात हैं..